​"भाजपा वाले राम-धर्म को हाई जैक करने में लगे हुए", राम मंदिर के उद्घाटन में जाने के सवाल बोले श्रवण कुमार

Wednesday, Jan 10, 2024-03:06 PM (IST)

पटना(संजीव कुमार): जनता दल यूनाइटेड के सीनियर नेता और बिहार (Bihar) सरकार में मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) ने सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विलंब हो रहा है, लेकिन सब ठीक से हो जाए ऐसी कोशिश सब लोगों को करनी चाहिए। जो विलंब हो रहा है उसे थोड़ी दिक्कत हो रही है, इसका हल निकालना चाहिए। वहीं, राम मंदिर के उद्घाटन में जाने के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा वाले राम को हाईजैक करने में लगे हुए हैं। धर्म को हाई जैक करने में लगे हैं।

"भाजपा वाले राम को हाईजैक करने में लगे हुए"
जदयू नेता ने कहा कि चुनाव समाप्त होने के बाद कोई भाजपा वाले मंदिर नहीं जाने वाले हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 18 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र है, कहीं भी कोई जा सकता हैं, प्रचार कर सकता हैं। इसके साथ ही उन्होंने सीट शेयरिंग पर कहा कि सीट शेयरिंग के मसले को प्राथमिकता से करना चाहिए। जिसको जिस दल से बैठकर बात करनी है वह करें। उन्होंने कहा कि विलम्ब हो रहा है, लेकिन इसका कारण कौन है ये कहना मुश्किल है। 

"..2 साल के अंदर 94 लाख लोगों को पक्का मकान देगी सरकार"
मकर संक्रांति के बाद बिहार की सियासत में कुछ होने के सवाल पर श्रवण कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन में रहकर काम कर रहे हैं, आगे कहीं जाने की बात नहीं है। एक के खिलाफ एक हीं उम्मीदवार लड़ेगा। 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में छुट्टी घोषित कर दी गई है। इसको लेकर जदयू नेता ने कहा कि उतर प्रदेश के मॉडल पर बिहार नहीं चलता है, बिहार के मॉडल पर देश चलता है। प्रधानमंत्री मोदी को भी कहना पड़ता है कि नीतीश कुमार ने महिला सशक्तिकरण के ऊपर जो काम किया है, उसको कोई राज्य नहीं कर सकता। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा तो नीतीश सरकार 2 साल के अंदर 94 लाख लोगों को पक्का मकान देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static