शादी का झांसा देकर महिला कॉन्स्टेबल के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा सार्जेंट, जब प्रेग्नेंट हुई तो...

Thursday, Feb 20, 2025-11:24 AM (IST)

Bihar News: बिहार के जमुई जिले (Jamui News) में एक सार्जेंट (Sergeant) पर यौन शोषण का आरोप लगा है। यह आरोप SDPO की क्विक रिस्पांस टीम में तैनात महिला कॉन्स्टेबल (lady constable) ने लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि सार्जेंट ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध (Physical Relations) बनाए और प्रेग्नेंट (Pregnant) होने पर अबॉर्शन (Abortion) भी करवाया। पीड़िता ने इस मामले में महिला थाने में केस दर्ज कराया है। 

शारीरिक संबंध बनाता रहा सार्जेंट
बता दें कि महिला कॉन्स्टेबल ने सार्जेंट धीरज कुमार (30) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने बताया कि, 'वह 2022 में यातायात थाने में तैनात थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात सार्जेंट धीरज कुमार से मुलाकात हुई। 2023 में धीरज ने थाने से महिला कॉन्स्टेबल का मोबाइल नंबर लिया। इसके बाद वह लगातार फोन करता रहा और फिर उसने अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी का वादा किया। सार्जेंट ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा। लेकिन 10 फरवरी 2025 को उसने शादी से मना कर दिया। 

ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर 4 लाख रुपए भी खर्च करवाए
पीड़िता ने बताया कि प्रेग्नेंट होने पर उसका अबॉर्शन भी करवाया गया। पीड़िता ने कहा कि सार्जेंट ने ऑनलाइन मार्केटिंग के नाम पर 4 लाख रुपए भी खर्च करवाए हैं। वहीं अब पीड़िता ने महिला थाने में केस दर्ज भी कराया है। मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी सार्जेंट धीरज कुमार सुमन फरार है।जमुई SP मदन कुमार आनंद ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल टेस्ट कराया गया है। SDPO से रिपोर्ट मांगी गई है। आरोप साबित होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static