Bihar News: युवक ने नौकरी का झांसा देकर दिव्यांग युवती का 6 साल तक किया यौन शोषण, जब प्रेग्नेंट हो गई तो...

Monday, Feb 10, 2025-06:12 PM (IST)

Bihar News:  बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक दिव्यांग युवती से युवक ने लगभग 6 साल तक शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती प्रेग्नेंट हो गई तो उसने शादी का दबाव बनाया, लेकिन युवक टालता गया। वहीं, अब दिव्यांग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है।

2018 में हुई थी दोनों की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक, युवक ओलाहा लोहार पट्टी गांव निवासी अमित कुमार है। इस मामले में पीपराकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित युवती ने थाना में आवेदन दिया है। पीड़िता का कहना है कि ओलाहा लोहार पट्टी गांव निवासी अमित कुमार से उसकी मुलाकात 2018 में हुई थी। उसने नौकरी दिलाने और शादी का झांसा देकर लगातार छह वर्षों तक शारीरिक संबंध बनाए। जब प्रेग्नेंट हो गई तो शादी का दबाव बनाया, लेकिन वह टालता गया। वहीं, अब दिव्यांग युवती ने एक बच्ची को जन्म दिया है। उस समय तक भी युवक झांसा देता रहा। जब युवती युवक के घर गई तो उसने और उसके परिवार ने उसको भगा दिया और जान से मारने की धमकी दी।

वहीं, पीड़ित युवती ने इस मामले में थाना में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static