बिहार चुनाव टालने की याचिका को SC ने किया खारिज, कहा- कोरोना के कारण नहीं रोक सकते चुनाव

Friday, Aug 28, 2020-01:51 PM (IST)

पटनाः कोरोना के चलते बिहार विधानसभा चुनाव टालने की मांग वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए कहा कि चुनाव टालने के लिए कोरोना आधार नहीं हो सकता है। इसलिए कोरोना की वजह से चुनाव नहीं टाल सकते।

बता दें कि दायर याचिका में राज्य के कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त होने तक चुनाव स्थगित किए जाने का अनुरोध किया गया था। न्यायमूर्ति अशोक भूषण की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग प्रत्येक चीज पर विचार करेगा। पीठ ने कहा कि यह समय से पूर्व दायर की गई याचिका है क्योंकि विधानसभा चुनावों के लिए अब तक कोई अधिसूचना जारी नहीं की गई है।

याचिकाकर्ता, अविनाश ठाकुर ने शीर्ष अदालत से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते चुनाव टालने का निर्देश देने का अनुरोध किया था। इसमें कहा गया था कि लोक प्रतिनिधित्व कानून में असाधारण स्थितियों में चुनाव टाले जाने का प्रावधान है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static