गया मर्डर केस: सोशल मीडिया पर उड़ रही थी मांझी की नातिन की अफवाह, सच्चाई आई सामने

Wednesday, Apr 09, 2025-08:54 PM (IST)

गया: गया जिले के अतरी थाना क्षेत्र के टेटुआ गांव में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतका की पहचान सुषमा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद सोशल मीडिया और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सुषमा केंद्रीय मंत्री और सांसद जीतन राम मांझी की नातिन थीं।

इस दावे के बाद जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक स्पष्ट पोस्ट करते हुए इन सभी खबरों का खंडन किया। उन्होंने लिखा:

“वैसे तो मुसहर-भुईंयाँ-मांझी समाज से आने वाला हर सदस्य मेरे परिवार का सदस्य है।
पर आज जिस महिला की हत्या हुई है, वह मेरी नातिन नहीं थी। कृपया अफवाहों से बचें।”

रिश्तेदारी को लेकर उड़ने लगीं अफवाहें

स्थानीय स्तर पर यह चर्चा शुरू हो गई कि मृतका का संबंध मांझी के परिवार से है। कोई कहने लगा कि वह मांझी के भगिना के फुफेरे भाई की बेटी है, तो कुछ ने सीधे तौर पर उन्हें नातिन बता दिया। जैसे ही अफवाहें तेज़ हुईं, मांझी ने सार्वजनिक बयान देकर स्थिति स्पष्ट कर दी।

क्या है हत्या का पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार, सुषमा कुमारी का किसी अन्य व्यक्ति से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जब उसका पति रमेश कुमार मंगलवार रात घर लौटा तो उसने पत्नी को उस व्यक्ति के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया। इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हुआ और गुस्से में रमेश ने सुषमा को गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी पति फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static