जहानाबाद में महिला शिक्षिका का मर्डर, घर में घुसकर बदमाशों ने मारी गोली;आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Wednesday, Apr 02, 2025-11:53 AM (IST)

Jehanabad News: बिहार के जहानाबाद में मंगलवार देर रात घर में घुसकर बदमाशों ने एक महिला शिक्षिका को गोली मार हत्या कर दी। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव तथा दहशत का माहौल कायम हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना काको थाना क्षेत्र के पहल बिगहा गांव की है। मृतक महिला शिक्षिका की पहचान स्नेह लता के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। तभी 15 से 20 की संख्या में नकाबपोश बदमाश घर में घुसे और गोलाबारी करनी शुरू कर दी। इस दौरान स्नेह लता को गोली लग गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों द्वारा उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला शिक्षिका स्नेह लता ने दम तोड़ दिया।
इधर घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। वहीं घटना के पीछे जमीनी विवाद की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छानबीन में जुट गई है।