संसद में RJD सांसदों ने किया प्रदर्शन, बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण कोटे को 9वीं अनुसूची में शामिल करने की रखी मांग

Thursday, Aug 01, 2024-02:08 PM (IST)

दिल्ली/पटनाः राजद सांसदों ने आज यानी गुरुवार को संसद में विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि बिहार में बढ़ाए गए आरक्षण कोटे को भारतीय संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल किया जाए। इस दौरान राजद सांसद मीसा भारती ने कहा कि हम इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार थी तब नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव और लालू यादव ने जातीय जनगणना की मांग की थी।

'बिहार में जातीय जनगणना हुई, हम चाहते हैं कि...'
मीसा भारती ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना हुई, हम चाहते हैं कि उसके अनुपात में हमने दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों का जो आरक्षण बढ़ाया था उसे सुरक्षा मिले और सरकार उसे 9वीं अनुसूची में शामिल करें ताकि उनका अधिकार उन्हें मिल सके।

इधर, राजद सांसद मनोज झा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केरल के मुख्यमंत्री ने चिट्ठी लिखी है कि उन्हें ऐसी कोई चेतावनी नहीं मिली थी। त्रासदियां हमें एकजुट करती हैं लेकिन हम त्रासदी में भी एक स्वर में बात नहीं करते, राजनीति हावी हो जाती है। केंद्र और राज्य सरकार को मिलकर राहत और बचाव कार्य करना चाहिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static