"उम्मीद है.. न्यायालय से न्याय मिलेगा", नौकरी के बदले जमीन मामले की सुनवाई पर बोले RJD नेता मृत्युंजय तिवारी

Saturday, Aug 24, 2024-11:33 AM (IST)

पटना: राजद अध्यक्ष लालू यादव से जुड़े नौकरी के बदले जमीन मामले में दिल्ली की कोर्ट आज फैसला सुनाएगी। वहीं  इस मामले की सुनवाई से पहले राजद नेता मृत्युंजय तिवारी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष के हर नेता को परेशान किया जा रहा है। 

नौकरी के बदले ज़मीन मामले की सुनवाई पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "न्यायालय से न्याय मिलता है इसकी उम्मीद है। सबको पता है कि देश में विपक्ष पर किस तरह षड्यंत्र करके जांच एजेंसियों के माध्यम से परेशान किया जाता है। हर नेता को परेशान किया जा रहा है। 

बता दें कि इस मामले में ईडी ने 6 अगस्त को एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की थी, जिसमें लालू यादव, तेजस्वी यादव समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया गया था। चार्जशीट में 96 दस्तावेज साक्ष्य रूप में दर्ज किए गए हैं। 17 अगस्त को ईडी समन के खिलाफ लालू-तेजस्वी और अन्य आरोपियों की याचिका पर सुनवाई के बाद दिल्ली कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं आज कोर्ट इस मामले पर अपना फैसला सुनाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static