प्रधानमंत्री के खिलाफ मीसा भारती की टिप्पणी पर भड़की BJP, रविशंकर बोले- 'दिवास्वप्न देखना बंद करें'

4/12/2024 10:03:10 AM

पटना: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती के बयान के लिए गुरुवार को उनकी आलोचना की। मीसा ने कहा था कि अगर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) केंद्र की सत्ता से बाहर हुआ तो प्रधानमंत्री मोदी ‘‘जेल में'' होंगे। 

"लालू परिवार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ"
रविशंकर प्रसाद ने मीसा भारती को ऐसी ‘‘गैरजिम्मेदाराना और शर्मनाक'' टिप्पणियां करने के खिलाफ आगाह करते हुए उन्हें भ्रष्टाचार के मामलों की याद दिलाई जिसमें वह और उनके परिवार के सदस्य आरोपी हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रसाद ने कहा, ‘‘ऐसे बयान बेहद निंदनीय हैं। प्रधानमंत्री का पद अत्यंत सम्मानित है। देश से कुछ भी छिपा नहीं है। उनके (मीसा भारती के) पिता को चारा घोटाले में दोषी ठहराया गया। उनका परिवार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है। उन्हें दिवास्वप्न देखना बंद कर देना चाहिए।'' 

"राजद को करना पड़ेगा शर्मनाक हार का सामना"
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चार जून को सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा जब लोकसभा चुनाव के नतीजे घोषित होंगे और राजद को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अभी भी चारा घोटाले में लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई जांच में वकील हूं… वह (भारती) खुद, उनकी मां और उनके भाई नौकरी के बदले जमीन घोटाले में आरोपी हैं। उन्होंने (राजद नेता) आसन्न चुनाव नतीजों से डरकर ऐसा बयान दिया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Recommended News

Related News

static