Ravi Kishan Death Threat: धमकी मिलने के बाद बोले रवि किशन- इसके पीछे सनातन विरोधी ताकतें...हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती
Saturday, Nov 01, 2025-12:40 PM (IST)
Ravi Kishan Death Threat: बिहार चुनाव (Bihar Election 2025) के बीच भाजपा सांसद और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan ) को जान से मारने की धमकी मिली है। वहीं, धमकी मिलने के बाद भाजपा सांसद रवि किशन ने कड़ी (Ravi Kishan on Death Threats) प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन धमकियों के पीछे "सनातन विरोधी ताकतें" हैं और दावा किया कि विपक्ष बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी हार से हताश है।
हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती- Ravi Kishan
भाजपा सांसद ने इसे "गंभीर मामला" बताया और कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। रवि किशन ने कहा, "इस धमकी से साफ पता चलता है कि सनातन विरोधी ताकतें कितनी सक्रिय हो गई हैं। इसके पीछे ज़रूर कोई बड़ा हाथ होगा... हमने FIR दर्ज कराई है। मैं देख रहा हूं कि बिहार चुनाव प्रचार के बाद विपक्षी दल को अंदाजा हो गया है कि उनकी बहुत बुरी हार होने वाली है। इसी से बौखलाकर ऐसे धमकी भरे फ़ोन आ रहे हैं कि अगर हम बिहार में उतरेंगे तो हमें मार दिया जाएगा... हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती, हम प्रधानमंत्री मोदी की सेना हैं।"
बता दें कि भाजपा सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी और गाली-गलौज वाले फोन कॉल आए, जिसके बाद उन्होंने गोरखपुर रामगढ़ ताल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, इस शिकायत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

