बिहार के गया में होली पर शराब परोसने की थी तैयारी, पुलिस ने बंद घर में मारा छापा तो अंदर का नजारा देख रह गई दंग

Friday, Mar 14, 2025-01:06 PM (IST)

17 Carats of Beer Recovered in Gaya: बिहार में गया शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 17 कैरेट बीयर बरामद (Beer Recovered) की है।        

बंद मकान से पुलिस ने बरामद की 17 कैरेट बीयर

नगर पुलिस उपाधीक्षक -2 धर्मेंद्र भारती ने गुरुवार को बताया कि सूचना मिली थी कि लोको कॉलोनी में होली पर्व को लेकर शराब की तस्करी की जा रही है, जिसके आधार पर डेल्हा थाना की पुलिस ने कार्रवाई की। लोको कॉलोनी स्थित एक बंद मकान से पुलिस ने 17 कैरेट बीयर बरामद की है। हालांकि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है। बरामद बीयर की कीमत करीब 17 लाख रुपये है।  

भारती ने बताया कि जिस मकान से बीयर की बरामदगी की गई है, वह इस्तेमाल में नहीं है। वह एक सरकारी आवास है, जिसकी तोड़े जाने की सूचना जारी हो चुकी है। इसी का फायदा उठाकर उक्त मकान में बीयर को रखा गया था। इस मामले में शराब तस्कर सुरेश प्रसाद का नाम आ रहा है। पूर्व में भी वह जेल जा चुका है। चरस, गांजा बेचने के मामले में भी पूर्व में उसके ऊपर प्राथमिक दर्ज है। पुलिस इस सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static