PM Narendra Modi in Bihar: PM मोदी पहुंचे भागलपुर, 9.8 करोड़ से अधिक किसानों को करेंगे लाभान्वित

Monday, Feb 24, 2025-03:02 PM (IST)

PM Narendra Modi Bhagalpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज यानी सोमवार 24 फरवरी को बिहार दौरे पर हैं। पीएम मोदी हेलीकॉप्टर से भागलपुर पहुंचे हैं। वहीं पीएम मोदी अब कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया गया है। सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिराग पासवान व मंत्री गिरिराज सिंह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच पर मौजूद हैं। इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें किसानों को 2000 रुपये प्रति किस्त के हिसाब से साल में छह हजार रुपये का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) किया जाता है।

PunjabKesari9.8 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित 
मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय कृषि मंत्रालय इसके लिए केंद्रीय पशुपालन और डेयरी विभाग (AH&D), रेल मंत्रालय और बिहार सरकार के समन्वय से आज भागलपुर में एक ‘किसान सम्मान समारोह' (Farmers Honor Ceremony) का आयोजन करेगा, जिसमें प्रधानमंत्री पीएम- किसान योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। कृषि एवं किसान मंत्रालय के अनुसार 19वीं किस्त जारी होने से देश भर में 2.41 करोड़ महिला किसानों सहित 9.8 करोड़ से अधिक किसान लाभान्वित होंगे और उनके खातों में 22,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पहुंचायी जाएगी। 19वीं किस्त जारी होने के साथ ही किसानों के खातों में कुल 3.68 लाख करोड़ रुपये पहुंच जाएंगे।

बिहार के 76.37 लाख किसानों को मिलेगा लाभ
केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने बताया है कि किसानों का कल्याण मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अकेले बिहार के किसानों को पिछली किस्तों के माध्यम से 25,497 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त हुए हैं जिससे राज्य के 86.56 लाख से अधिक किसानों को लाभ हुआ है। 19वीं किस्त में बिहार के लगभग 76.37 लाख किसानों को 1,591 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा, जिससे प्रदेश में लाभार्थियों को हस्तांतरित कुल लाभ राशि लगभग 27,088 करोड़ रुपये हो जाएगी। अकेले भागलपुर में, अब तक पीएम किसान की 18 किस्तों के तहत लगभग 2.82 लाख लाभार्थियों को 813.87 करोड़ रुपये से अधिक हस्तांतरित किए गए हैं। 19वीं किस्त में लगभग 2.48 लाख लाभार्थियों को 51.22 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही कुल राशि लगभग 865.09 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी।      
CM नीतीश रहेंगे साथ
भागलपुर में होने वाले इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan),सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी, पंचायती राज मंत्री जीतन राम मांझी, मत्स्य, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री ललन सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। बता दें कि पीएम-किसान योजना, 24 फरवरी 2019 को शुरू की गई थी। अब तक देश के 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को 18 किस्तों के माध्यम से 3.46 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि वितरित की जा चुकी है।  इस दौरान पीएम किसान सम्मान निधि (PM-Kisan) की 19वीं किस्त जारी करेंगे, जिसमें किसानों को 2000 रुपये प्रति किस्त के हिसाब से साल में छह हजार रुपये का प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (DBT) किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static