''मंत्री के कंधे पर हाथ न...'', संसद में पप्पू यादव पर भड़के ओम बिरला, सदन की मर्यादा दिलाई याद

Thursday, Mar 27, 2025-05:38 PM (IST)

Om Birla Vs Pappu Yadav: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को सदन की मर्यादा की याद दिलाने के एक दिन बाद गुरुवार को निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को किसी केंद्रीय मंत्री के कंधे पर हाथ रखकर बात नहीं करने की नसीहत दी। यादव, सदन में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू (Minister Ram Mohan Naidu) के बगल में बैठे थे। उन्हें मंत्री के साथ बातचीत करते देखा गया और इस दौरान उन्होंने नायडू के कंधे पर हाथ रख दिया था।

सदन की मर्यादा दिलाई याद

बिरला ने बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) को मंत्री के कंधे पर हाथ रखने के प्रति आगाह किया। सूत्रों ने बताया कि यादव अपने संसदीय क्षेत्र के लिए एक हवाई अड्डे के बारे में बातचीत कर रहे थे। लोकसभा अध्यक्ष ने बुधवार को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी  (Rahul Gandhi) से कहा था कि वह नियमों और सदन की मर्यादा के अनुरूप आचरण करें। इसके बाद, कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया था कि सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है और उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा।

बिरला ने शून्यकाल के बाद कहा था, ‘‘कई पिता-पुत्री, माता-बेटी और पति-पत्नी इस सदन के सदस्य रहे हैं और इसी परिप्रेक्ष्य में नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा की जाती है कि वह सदन के नियमों और परंपराओं के अनुरूप आचरण करेंगे।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static