सासाराम में युवक की हत्या के बाद भड़की हिंसा, लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

Tuesday, May 20, 2025-11:47 AM (IST)

Bihar News: बिहार के सासाराम (रोहतास जिला) में युवक की हत्या के बाद भारी बवाल मच गया। देखते ही देखते हिंसा भड़क गई और गुस्साए लोगों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। वहीं स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इलाके में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

दरअसल, सासाराम के सागर इलाके में उस समय तनाव फैल गया, जब 13 मई से लापता एक स्थानीय व्यक्ति शाहबाज आलम की रविवार रात दलेलगंज में टाउन थाने की पुरानी बिल्डिंग के पास एक नाले में हत्या कर दी गई। शाहबाज के परिवार ने 16 मई को उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह जैसे ही शाहबाज के मिलने की खबर फैली, गुस्साए लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस पर लापरवाही और देरी का आरोप लगाते हुए पथराव किया। 

पुलिस ने 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया 
इसके बाद हुई हिंसा में डालमिया नगर एसएचओ सुशांत कुमार मंडल समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। एसएचओ मंडल के चेहरे पर चोटें आईं और उन्हें तुरंत इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल ले जाया गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस ने पथराव में कथित रूप से शामिल छह से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static