कुख्यात अपराधी शंकर यादव हथियार के साथ गिरफ्तार, श्राद्धकर्म में कर रहा था हंगामा...पुलिस ने दबोचा
Sunday, May 18, 2025-02:36 PM (IST)

Bhagalpur Crime News: बिहार में भागलपुर जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने आज लंबे समय से फरार चल रहे कुख्यात अपराधी शंकर यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
नवगछिया की पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमारी ने शनिवार को बताया कि इस थाना क्षेत्र के बलहा गांव में एक श्राद्धकर्म में शंकर यादव के द्वारा हंगामा करने की सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर उसे दबोच लिया। उन्होंने बताया कि शंकर के पास से एक देशी मास्केट और एक कारतूस बरामद किया गया है। उसके विरुद्ध हत्या,लूट आर्म्स एक्ट, रंगदारी से संबंधित कई मामले भवानीपुर तथा बिहपुर थानों में दर्ज है। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शंकर यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस समय-समय पर छापेमारी कर रही थी। शंकर यादव के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।