Crime News: मणिपुर से मुजफ्फरपुर लाई जा रही थी 1 करोड़ की ब्राउन शुगर, पुलिस ने ऐसे दबोचे 4 तस्कर

Thursday, May 15, 2025-02:23 PM (IST)

Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर के साथ चार तस्करों को धर दबोचा है।

चार तस्कर गिरफ्तार, 3 लाख रुपए भी बरामद

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि काजीमुहम्मदपुर थाना क्षेत्र में गश्ती के दौरान पुलिस ने तीनों तस्करों को पकड़ा। पुलिस ने उनके पास से 1 किलो ब्राउन शुगर बरामद की। वहीं पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर एक और व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे मणिपुर से ब्राउन शुगर लेकर मुजफ्फरपुर आए थे और इसे गया में खपाने की योजना थी। बताया जा रहा है कि बरामद मादक पदार्थ की कीमत अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर 1 करोड़ रूपए है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान  जय प्रकाश कुमार, मुकेश कुमार, अंकित कुमार और संतोष कुमार गुप्ता के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से तीन लाख रुपये नकद, स्विफ्ट  कार और  मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है ताकि इस कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static