अब बेरोजगार ग्रेजुएट युवाओं को हर महीने मिलेगा 1,000 रुपए भत्ता, चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा तोहफा

Thursday, Sep 18, 2025-10:33 AM (IST)

Bihar Berojgari Bhatta Yojana: बिहार सरकार 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' के तहत दो साल की अवधि के लिए स्नातक डिग्री रखने वाले बेरोजगार युवाओं को 1000 रुपए प्रति माह की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को घोषणा की। पहले, यह योजना केवल इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए लागू थी। 

नीतीश कुमार ने X पर एक पोस्ट में कहा, "मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि राज्य सरकार के सात निश्चय कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्व में संचालित 'मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना' का अब विस्तार किया गया है। इसके अंतर्गत, स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ, जो पहले इंटरमीडिएट उत्तीर्ण युवाओं को दिया जाता था, अब कला, विज्ञान और वाणिज्य में उत्तीर्ण बेरोजगार स्नातक युवाओं को भी प्रदान किया जाएगा। 

अधिकतम दो साल तक मिलेगी यह सहायता
मुख्यमंत्री ने कहा, "20-25 आयु वर्ग के स्नातक उत्तीर्ण युवा जो कहीं और पढ़ाई नहीं कर रहे हैं, नौकरी/रोज़गार के लिए प्रयासरत हैं, जिनके पास कोई स्वरोज़गार नहीं है, या जिन्हें सरकारी, निजी या गैर-सरकारी रोज़गार नहीं मिला है, उन्हें भी अधिकतम दो वर्षों के लिए 1000 रुपये प्रति माह की दर से मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता दिया जाएगा।" बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static