"बेहद कमजोर स्थिति में हैं PM मोदी", तेजस्वी ने कहा- अब बिहार को विशेष दर्जा देने की मांग उठाएं नीतीश

Tuesday, Jun 11, 2024-10:08 AM (IST)

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सोमवार को कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार के समक्ष राज्य को विशेष दर्जा दिए जाने, देशव्यापी जाति जनगणना कराने और वंचित जातियों के लिए अधिक कोटा की मांग उठानी चाहिए। 

"निर्णायक भूमिका निभा रहा है बिहार"
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिल्ली से लौटने पर देर शाम पत्रकारों से बातचीत करते हुए दावा किया कि राज्य एक ‘‘निर्णायक भूमिका'' निभा रहा है और लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी ‘‘बेहद कमजोर'' स्थिति में हैं। यादव ने आरोप लगाया, ‘‘मौजूदा लोकसभा में विपक्ष मजबूत है और बिहार निर्णायक भूमिका निभा रहा है। मोदी लंबे समय से राज्य को विशेष दर्जा देने का वादा कर रहे थे, लेकिन हाल में उन्होंने इस पर चुप्पी साध ली है।'' 

तेजस्वी ने कहा, ‘‘नीतीश जी को अपनी स्थिति का लाभ उठाते हुए राज्य को विशेष दर्जे और राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना जैसी मांगों पर जोर देना चाहिए। जब ​​हम सत्ता में थे, तब अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए कोटा बढ़ाया गया था।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static