मुहर्रम के अवसर पर CM नीतीश ने प्रदेशवासियों से की अपील, कहा- शांति के साथ इसे मनाएं

Wednesday, Jul 17, 2024-11:11 AM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने मुहर्रम के मौके पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि शांति के साथ इसे मनाएं तथा समाज में सदभाव एवं अमन चैन बनाए रखे।

'त्याग-बलिदान और निष्ठा का मार्ग ही सन्मार्ग'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संदेश में लिखा, "मुहर्रम इस्लामिक कैलेंडर वर्ष का पहला महीना है। मुहर्रम की 10वीं तारीख हजरत इमाम हुसैन की उस शहादत की याद दिलाती है जो सच्चाई और ईमान के रास्ते पर चलते हुए नफरत और जुल्म के खिलाफ हुई थी। वस्तुतः इस अवसर पर त्याग बलिदान धर्म और अपने सिद्धांतों के लिए शहीद होने वालों के प्रति श्रद्धा-भक्ति प्रकट कर उनकी पावन स्मृति को ताजा किया जाता है और यह संदेश दिया जाता है कि त्याग-बलिदान और निष्ठा का मार्ग ही सन्मार्ग है। मुहर्रम हमें सच्चाई की राह पर चलते हुए हर तरह की कुर्बानी देने की प्रेरणा भी देता है।"

नीतीश कुमार ने आगे लिखा,"इस मौके पर प्रदेशवासियों से मेरी गुजारिश है कि शांति के साथ इसे मनाएं तथा समाज में सदभाव एवं अमन चैन बनाए रखे।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static