मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉक्टर हरिहर नाथ दिवाकर की दिवंगत पत्नी को दी श्रद्धांजलि
Friday, Mar 28, 2025-06:58 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रसिद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हरिहर नाथ दिवाकर के कंकड़बाग, पी.सी. कॉलोनी स्थित आवास पहुंचे। उन्होंने उनकी दिवंगत धर्मपत्नी स्व. मालती दिवाकर के श्राद्धकर्म में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने स्व. मालती दिवाकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी। इस अवसर पर बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. उदय कांत, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बिहार राज्य नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार भी मौजूद थे।