CM नीतीश कुमार का नया अंदाज! पहले पकड़ा रविशंकर प्रसाद का पैर, फिर गले लगा लिया
Saturday, Mar 08, 2025-07:29 PM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक अनोखा नजारा देखने को मिला जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद के पैर छूने के लिए झुकने की कोशिश की। यह देखकर वहां मौजूद लोग चौंक गए। हालांकि, रविशंकर प्रसाद और जेडीयू सांसद संजय झा ने तुरंत उन्हें रोक लिया। इसके बाद नीतीश कुमार ने रविशंकर प्रसाद को गले लगा लिया।
होली मिलन समारोह में हुआ यह सब
दरअसल, रविशंकर प्रसाद ने एक होली मिलन समारोह का आयोजन किया था, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान जब मुख्यमंत्री रविशंकर प्रसाद से मिले, तो वे अचानक उनके पैर छूने के लिए झुके। इस अप्रत्याशित हरकत से वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। हालांकि, रविशंकर प्रसाद और संजय झा ने तुरंत उन्हें रोक दिया। इसके बाद नीतीश ने उन्हें गले से लगा लिया।
फूलों और गुलाल की होली
कार्यक्रम में होली के रंग भी बिखरे। होली गीतों के बीच रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार को गुलाल लगाया और मुख्यमंत्री ने भी फूलों की होली खेली। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी भी मौजूद थे। सभी नेताओं ने आपस में गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दीं।
नीतीश कुमार की उम्र अधिक, फिर भी झुके पैर छूने?
गौरतलब है कि नीतीश कुमार (74 वर्ष), रविशंकर प्रसाद (70 वर्ष) से उम्र में बड़े हैं। ऐसे में उनसे छोटे नेता के पैर छूने की कोशिश पर कई लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर इसे लेकर मजाकिया टिप्पणियां भी की जा रही हैं। कई लोग इसे नीतीश कुमार की बदली हुई राजनीतिक रणनीति से जोड़कर देख रहे हैं।
कुछ ही देर में निकल गए मुख्यमंत्री
कार्यक्रम को लेकर बिहार स्काउट एंड गाइड परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। हालांकि, मुख्यमंत्री ज्यादा देर वहां नहीं रुके और होली खेलने के कुछ देर बाद ही वापस लौट गए।