बिहार: ''क्रेडिट आउटरीच'' कार्यक्रम में शामिल हुई निर्मला सीतारमण, 50294 लाभार्थियों को वितरित किए 1121 करोड़ के ऋण

Saturday, Nov 30, 2024-05:55 PM (IST)

बिहार डेस्क: केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बिहार के मधुबनी में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में शामिल हुई, जहां 50294 लाभार्थियों को 1121 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए। सीतारमण ने शनिवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की उपस्थिति में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम की अध्यक्षता की। इस दौरान 50294 लाभार्थियों को 1121 करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए गए।

PunjabKesari

इस मौके पर चौधरी ने क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में मधुबनी आने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री सीतारमण को धन्यवाद दिया। साथ ही क्षेत्र में आर्थिक विकास के लिए केंद्रीय वित्त मंत्री की देखरेख में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में किए जा रहे प्रयासों का विशेष रूप से उल्लेख किया। क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के कुछ वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबीपीएमजेएवाई) कार्ड भी प्रदान किए गए।

PunjabKesari

सीतारमण ने लगभग 25 स्टॉलों का दौरा भी किया
इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री ने प्रतिष्ठित नागरिकों को मैथिली और संस्कृत में संविधान की पांच-पांच प्रतियां भी वितरित कीं। राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने विभिन्न ग्रामीण सड़क परियोजनाओं के लिए 155.84 करोड़ रुपये और भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने 75.52 लाख रुपये से अधिक की राशि मंजूर करने की घोषणा की। बाद में सीतारमण ने अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ लगभग 25 स्टॉलों का भी दौरा किया, जिनमें बैंकों और नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित उद्यमियों के विभिन्न स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प को प्रदर्शित किया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static