मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने Eureka 2024 के सेमीफाइनल में बनाई जगह, 150 प्रतिभागियों का हुआ चयन

Tuesday, Dec 03, 2024-11:47 AM (IST)

पटना: मोतीहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने अपने कौशल और नवाचार के बल पर IIT बॉम्बे के Eureka 2024 स्टार्टअप प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस प्रतियोगिता, जो विश्व के सबसे बड़ी बिजनेस मॉडल प्रतियोगिताओं में से एक है, में कुल 25000 रजिस्ट्रेशन्स के बीच से शीर्ष 150 प्रतिभागियों का चयन हुआ है। यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत, रचनात्मक सोच और समर्पण का प्रमाण है। 

प्रतियोगिता के आयोजकों ने प्रतिभागियों को उनके व्यावसायिक विचारों और मॉडलों को अगले चरण में और अधिक परिष्कृत करने के लिए मार्गदर्शन और मेंटरशिप प्रदान करने की घोषणा की है। छात्रों की इस उपलब्धि पर ई-सेल के स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर ने कहा कि हमारे छात्रों ने अपनी सोच और कौशल के दम पर यह उपलब्धि हासिल की है। यह न केवल उनके बल्कि हमारे पूरे संस्थान के लिए गर्व का क्षण है। 

PunjabKesari

Eureka प्रतियोगिता, जिसे ई-सेल IIT बॉम्बे द्वारा आयोजित किया जाता है, भारत में स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने और युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए एक प्रतिष्ठित मंच है। सेमीफाइनल में चयनित छात्र अब अपने विचारों को और बेहतर बनाने के लिए मेंटरशिप का लाभ उठाएंगे और फाइनल में जगह बनाने के लिए तैयार होंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static