Motihari Crime: दुकान पर गया था युवक, देर रात तक नहीं लौटा घर....सुबह नहर किनारे मिली लाश, इलाके में मचा हड़कंप

Friday, Mar 21, 2025-11:44 AM (IST)

Motihari Crime News: बिहार में पूर्वी चंपारण जिले के गोविंदगंज थाना क्षेत्र से गुरुवार की सुबह पुलिस ने एक युवक का शव बरामद (Body of Youth Found) किया। 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों से मिली सूचना के आधार पर मंगूरहा नहर के समीप से एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मांगूरहा गांव निवासी सर्वेश कुमार उर्फ छोटू कुमार के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि सर्वेश करीब नौ बजे अपनी दुकान से घर लौट आता था। लेकिन देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो उसके पिता घर से दुकान पर गए। लेकिन सर्वेश का कहीं कुछ पता नहीं चला, जिसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन किसी से उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई। गुरुवार की सुबह नहर के समीप युवक का शव पड़ा हुआ मिला। 

जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police

अरेराज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (Bihar Police) रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस प्रेम-प्रसंग और पैसों का लेनदेन जैसे पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है। शव को पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल, मोतिहारी भेज दिया गया है। वहीं, शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static