पटना से बड़ी खबर... MLC सुनील सिंह की सदस्यता खत्म, CM की मिमिक्री मामले में दोषी करार

Friday, Jul 26, 2024-12:47 PM (IST)

 

पटनाः बिहार विधानसभा के पांचवें और आखिरी दिन आरजेडी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की सदस्यता समाप्त हो गई। विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह ने यह फैसला सुनाया है। दरअसल, बिहार विधान परिषद के बजट सत्र की कार्यवाही के समय राजद के विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मिमिक्री की थी, जिसके चलते उन्हें दोषी करार दिया गया।

PunjabKesari

विधान परिषद में आचार समिति के अध्यक्ष ने जांच के बाद रिपोर्ट सभापति को सौंपी। सभापति ने प्रतिवेदन को लेकर सहमति को अपनी स्वीकृति दी। वहीं इससे पहले आचार समिति ने मामले की जांच रिपोर्ट सभापति को दी थी। तत्कालीन सभापति देवेशचंद्र ठाकुर ने इस पर फैसला ले लिया था। अब परिषद में पूर्व सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के फैसले को सार्वजनिक किया गया।

PunjabKesari

बता दें कि इस मामले को गंभीरता से लिया गया और मामले को परिषद की आचार समिति को सौंप दिया गया था। सुनील कुमार सिंह के साथ-साथ आरजेडी के एमएलसी कारी सोहैब ने भी मिमिक्री की थी। मामले में कारी सोहैब ने अपनी गलती स्वीकार कर ली थी, लेकिन सुनील कुमार सिंह ने गलती नहीं स्वीकारी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static