ममता बनर्जी के बयान पर भड़के मंत्री नितिन नवीन, कहा- वे बेचैनी की वजह से देश में आग लगाने की बात कर रही

Thursday, Aug 29, 2024-04:51 PM (IST)

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर आपने बंगाल को जलाया तो असम, नॉर्थ-ईस्ट, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी जलेंगे। हम आपकी कुर्सी गिरा देंगे। ममता के इस बयान पर बिहार की राजनीति तेज हो गई है। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि ममता दीदी ने पूरे बंगाल को जलाने का रास्ता निकाल लिया है और कहीं ना कहीं जिस तरह से बंगाल के लोगों को धर्म के नाम पर अपमानित करने का काम किया है। आज कहीं ना कहीं उसको लेकर समाज में आक्रोश है।

"भाजपा की सरकार देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति की सुरक्षा करेगी"
नितिन नवीन ने कहा कि आज उस आक्रोश से भयभीत होकर वह पूरे देश में आग लगाने की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उनको पता होना चाहिए कि आज देश में नरेंद्र मोदी की सरकार है और नरेंद्र मोदी सरकार  देश के एक-एक नागरिक की सुरक्षा की चिंता कर रही है। बंगाल में रहने वाले कितने हमारे लोग हैं। वह भी जानते हैं कि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार देश में रहने वाले हर एक व्यक्ति की सुरक्षा करेगी।

'बंगाल की जनता ममता बनर्जी को देगी जवाब'
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हमारे भाजपा के कार्यकर्ता जो लगातार महिलाओं के उत्पीड़न के खिलाफ उनकी सुरक्षा के लिए संघर्ष कर रहे हैं और जो आवाज बुलंद की है, उससे ममता बनर्जी बेचैनी में है और इसी बेचैनी की वजह से वह देश में आग लगाने की बात कर रही हैं। बंगाल की जनता उस ममता बनर्जी को जवाब देगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static