Earthquake in Bihar: बिहार के कई जिलों में भूकंप के हल्के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता

Wednesday, Sep 16, 2020-12:55 PM (IST)

पटनाः बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में आज भूकंप (Earthquake) के हल्के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई है। वहीं भूकंप से किसी भी तरह के जान माल की कोई हानि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 5 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटके (Tremors of earthquake) महसूस किए गए हैं। राजधानी पटना, दरभंगा मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है।

बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडु घाटी में बुधवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता (intensity) 6.0 मापी गई थी। भूकंप का झटका इतना तेज था कि नेपाल से सटे बिहार के कुछ इलाकों में यह महसूस किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static