Merger of banks: झारखंड में 2 ग्रामीण बैंकों का विलय, देश में बैंकों की संख्या 43 से घटकर होगी 28

Wednesday, Nov 06, 2024-02:28 PM (IST)

Merger of banks: देश में बैंकों को लेकर मोदी सरकार बड़ा फैसला लेने जा रही है। दरअसल, बैंकों की संख्या कम किया जाएगा और शेष बचे बैंकों को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित किया जाएगा। बैंकों की संख्या वर्तमान में 43 से घटकर 28 हो जाने की संभावना है।

इन राज्यों के बैंकों का होगा विलय
बता दें कि वित्त मंत्रालय के तरफ से क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का दूसरे बैंकों में विलय करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आरआरबी का विलय आंध्र प्रदेश (चार आरआरबी), उत्तर प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल (प्रत्येक में तीन) और बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, राजस्थान तथा झारखंड (प्रत्येक में दो) में किया जाएगा। वित्तीय सेवा विभाग ने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के प्रायोजक बैंकों के प्रमुखों से 20 नवंबर तक टिप्पणियां मांगी हैं।

झारखंड में 2 ग्रामीण बैंकों का विलय
झारखंड में वनांचल ग्रामीण बैंक और बैंक आॅफ इंडिया को बड़ा बनाने की तैयारी है। जिसका प्रस्तावित मुख्यालय राजधानी रांची में होगा। ये दोनों बैंक भारतीय स्टेट बैंक में जुड़ जाएंगे। ये दोनों बैंक भारतीय स्टेट बैंक के नाम से जानें जाएंगे। वहीं, बता दें कि इस प्रक्रिया के तीसरे चरण पहले ही पूरे हो गए हैं। अब भारत सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण बैंकों के विलय का यह चौथा चरण है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static