"बिहार के लिए जो भी संभव सहायता होगी वो केंद्र करेगी", विशेष राज्य के दर्जे की मांग पर बोले मांझी

Saturday, Jul 13, 2024-11:37 AM (IST)

पटना: बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर एक बार फिर सियासत तेज हो गई है। इस मुद्दे पर केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब नीति आयोग ने फैसला कर रखा है कि वे किसी को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देंगे। वैसी स्थिति में जब हम विशेष राज्य की बात करते हैं तो मेरे समझ से वो उचित नहीं है।

"बिहार के लिए जो भी संभव सहायता होगी वो केंद्र करेगी"
मांझी ने कहा कि बिहार गरीब है, बिहार में हर तरह से सहायता की आवश्यकता है, इसके लिए PM मोदी प्रतिबद्ध हैं। पूर्वोत्तर पहले गरीब स्थिति में था आज उनको बढ़ाया गया है। बिहार के लिए जो भी संभव सहायता होगी वो केंद्र करेगी। बता दें कि जदयू प्रमुख बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग लंबे समय से करते रहे हैं। एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड ने बिहार को स्पेशल स्टेटस देने की मांग का राग छेड़ दिया है।

जदयू ने क्या कहा?
जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की। जदयू के वरिष्ठ नेता एवं बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार को राज्य को विशेष दर्जा देने की मांग दोहराते हुए कहा कि भौगोलिक और ऐतिहासिक कारणों से बिहार प्राकृतिक संसाधनों से वंचित है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख सहयोगी जदयू लंबे समय से यह मांग कर रहा है और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static