Bihar Politics: ममता बनर्जी के माइक बंद करने के आरोपों पर बोले जीतन राम मांझी- 'उन्हें जब 5 मिनट...'

Sunday, Jul 28, 2024-11:54 AM (IST)

पटना: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं थी। सबको 5 मिनट का समय मिला था, उन्हें जब 5 मिनट हो गए तो उन्हें चेतावनी दी गई कि उनका समय समाप्त हो गया है। इस पर वे यह कहते हुए बैठक से चली गई कि 'पक्षपात किया जा रहा है, उन्हें कम समय दिया गया और दूसरों को अधिक समय दिया गया तथा नीति आयोग राजनीति से प्रेरित है।

मेरा माइक म्यूट कर दिया गया: ममता बनर्जी
बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक हुई। इस मीटिंग में सीएम ममता बनर्जी भी मौजूद रहीं। लेकिन ममता बनर्जी बैठक से भड़कते हुए बाहर निकल आईं। बाहर निकलने के बाद बनर्जी ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने कहा कि आपको (केंद्र सरकार को) राज्य सरकारों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं बोलना चाहती थी, लेकिन मेरा माइक म्यूट कर दिया गया। मुझे केवल पांच मिनट बोलने की अनुमति दी गई। मुझसे पहले के लोगों ने 10-20 मिनट तक बात की। मैं विपक्ष की एकमात्र सदस्य थी जो इसमें भाग ले रही थी, लेकिन फिर भी मुझे बोलने की अनुमति नहीं दी गई। यह अपमानजनक है।

ममता बनर्जी ने आगे कहा था कि मैं नीति आयोग की बैठक का बहिष्कार करके आई हूं। चंद्रबाबू नायडू को बोलने के लिए 20 मिनट दिए गए, असम, गोवा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों ने 10-12 मिनट तक बात की। मुझे केवल पांच मिनट बाद ही रोक दिया गया। यह अनुचित है।







 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static