"आगामी चुनाव में पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की विदाई तय", मंगल पांडेय बोले- जनता ने इस सरकार को...

Sunday, Dec 21, 2025-06:18 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार के स्वास्थ्य और विधि मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पश्चिम बंगाल प्रभारी मंगल पांडेय (Mangal Pandey) ने रविवार को कहा है कि आगामी विधान सभा चुनाव में पश्चिम बंगाल से ममता बनर्जी की विदाई तय है।

तृणमूल कांग्रेस के‘‘कुशासन‘' को BJP खत्म करेगी- Mangal Pandey

पांडेय ने आज बयान जारी कर कहा कि अगले साल होने वाले चुनाव में तृणमूल कांग्रेस के ‘‘कुशासन‘' को भाजपा खत्म करेगी। उन्होंने कहा कि तृणमूल की भ्रष्ट शासन, भाई-भतीजावाद और तुष्टिकरण की राजनीति ने पश्चिम बंगाल के विकास को रोक रखा है। जनता ने इस सरकार को बदलने का मन बना लिया है। पांडेय ने कहा कि मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर जनता को भ्रमित करने वाली ममता बनर्जी पहले इसे गलत बताती रहीं और पश्चिम बंगाल में लागू नही होने का देने का दावा करती रहीं, लेकिन अंतिम दिन उन्होंने स्वयं फॉर्म भर दिया।

BJP नेता ने सवाल किया कि अगर एसआईआर की प्रक्रिया गलत थी, तो फॉर्म क्यों भरा गया। दरअसल अवैध वोटरों के सहारे सत्ता प्राप्ति का उनका एजेंडा अब असफल हो चुका है। उनकी दोहरी नीति और भ्रम फैलाने की राजनीति की पोल खुल चुकी है। उन्होंने कहा कि जनता के बीच तृणमूल कांग्रेस की विश्वसनीयता पहले से काफी कम हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि गंगा बिहार से होकर बंगाल में बहती है। बिहार की जीत बंगाल में भी बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि बंगाल के ‘‘भद्रजन‘'बदलाव चाह रहे हैं, इसलिए ममता दीदी के कुशासन का अंत निकट है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static