LJP नेता हुलास पाण्डेय के बेटे ने की आत्महत्या, लाइसेंसी पिस्तौल से खुद को मारी गोली
Friday, Aug 04, 2023-12:40 PM (IST)
पटना: बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर लोजपा (आर) नेता हुलास पाण्डेय के बेटे ने खुद को मारी गोली ली है। उन्होंने अपने लाइसेंस वाली पिस्तौल से खुद गोली मारकर खुदकुशी की है।
हुलास पांडे के बेटे ने शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र क्षेत्र स्थित एमएलसी आवास में अपनी जान दे दी। वहीं घटना के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बता दें कि हुलास पांडे बक्सर से पूर्व एमएलसी रह चुके हैं।