'लालू की टिप्पणी से देश भर की आधी आबादी का हुआ अपमान', श्रवण कुमार ने कहा- महिलाएं उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी

Thursday, Dec 12, 2024-11:19 AM (IST)

पटना: बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (JDU) के वरिष्ठ नेता श्रवण कुमार (Shravan Kumar) ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की ओछी टिप्पणी से प्रदेश सहित पूरे देश भर की आधी आबादी का अपमान हुआ है और महिलाएं उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।

श्रवण कुमार ने बुधवार को जदयू प्रदेश कार्यालय में आयोजित ‘जनसुनवाई कार्यक्रम' के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की‘महिला संवाद यात्रा' को लेकर राजद सुप्रीमो लालू यादव की टिप्पणी को अशोभनीय और निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा कि लालू यादव की ओछी टिप्पणी से प्रदेश सहित पूरे देश भर की आधी आबादी का अपमान हुआ है और महिलाएं उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक है इसलिए विपक्षी गठबंधन में दबाव की राजनीति चल रही है।

इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज ने कहा कि महागठबंधन में शह मात का खेल चल रहा है। सत्ता की महत्वकांक्षा में सभी घटक दल एक-दूसरे की पैर खींच रहे हैं और प्रदेश की जनता भी उनके इस खेल को बखूबी समझ रही है। वर्ष 2025 के विधानसभा चुनाव में इनका सफाया होना तय है। उन्होंने यादव के बयान की कड़ी भर्त्सना की और कहा कि उन्हें महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए।

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि असाध्य रोग से पीड़ित शिक्षकों एवं विशेष परिस्थितियों के निमत्त ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए आवेदन की प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू हुई और 15 दिसंबर तक चलेगी। सभी चरणों की सक्षमता परीक्षा संपन्न होने के बाद समान्य शिक्षकों के लिए उदार और सरल ट्रांसफर-पोस्टिंग नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि तिरुहत उपचुनाव के परिणाम को लेकर पार्टी गहनता से समीक्षा करेगी। शिक्षकों के हित में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निरंतर काम कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static