वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन पर जीतन राम मांझी का बड़ा बयान, कहा- संशोधन जरूरी, क्योंकि कुछ लोग गलत काम कर रहे

Tuesday, Aug 06, 2024-11:58 AM (IST)

पटना: केंद्र सरकार वक्फ एक्ट में संशोधन लाने की तैयारी में है। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन बहुत जरूरी है इसे पहले होना चाहिए था क्योंकि वक्फ बोर्ड से कुछ लोग गलत काम कर रहे हैं...वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन अल्पसंख्यक के गरीब तबके के लोगों के हित के लिए है।

अयोध्या रेप कांड पर मांझी ने कही ये बात
अयोध्या रेप कांड पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है, इस पर वहां के मुख्यमंत्री ने विशिष्ट कार्रवाई की है। बता दें कि अयोध्या में करीब 12 साल की नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि अयोध्या के थाना क्षेत्र पूराकलंदर के चौकी क्षेत्र भदरसा में समाजवादी पार्टी के नेता मोईद खान की बेकरी की दुकान है। जहां पर कुछ महीने पहले पीड़िता अपने मां के साथ मजदूरी कर वापस आ रही थी। रास्ते में मोईद की दुकान में कुछ समान लेने के लिए गई तभी दुकान में काम करने वाला राजू और उसके मालिक मोईद ने पीड़िता से बारी-बारी सामूहिक दुष्कर्म किया। इसी दौरान आरोपियों द्वारा रेप का वीडियो भी बना लिया गया। किसी को बताने पर वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई।

वहीं, बाद में इसी वीडियो से डरा-धमका कर पीड़िता से 2 महीने तक दोनों आरोपितों ने गैंगरेप किया। इस वजह से पीड़िता गर्भवती हो गई। लड़की के पेट में दर्द होने पर मां को शक हुआ। जब यह बात लड़की की मां को पता चली तो उसने पूरी वजह पूछी। पीड़िता ने सारी बात अपनी मां को बता दी। आखिरकार मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई। इसके बाद पुलिस ने 30 जुलाई को बेकरी संचालित करने वाले मुईद खान और उसके कर्मचारी राजू खान को गिरफ्तार कर लिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static