Bihar Election: बिहार चुनाव से पहले JDU को लगा तगड़ा झटका, सांसद अजय कुमार मंडल ने पार्टी से दिया इस्तीफा, लगाए ये आरोप

Tuesday, Oct 14, 2025-12:36 PM (IST)

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू (JDU) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, भागलपुर से जेडीयू सांसद अजय कुमार मंडल (Ajay Kumar Mandal) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि सांसद होने के बावजूद टिकट वितरण में उनसे कोई सलाह नहीं ली गई।

 

ऐसे लोगों को विधानसभा का टिकट दिया गया है, जिनका..- Ajay Kumar Mandal
भागलपुर के जदयू सांसद अजय कुमार मंडल ने पार्टी नेतृत्व को इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में टिकट बंटवारे और स्थानीय नेतृत्व की अनदेखी पर नाराज़गी जताई है। मंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे पत्र में कहा है कि उनके लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में पड़ने वाले विधानसभा सीटों के लिये पार्टी के टिकट बंटवारे में उनसे कोई राय नहीं ली गयी। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को विधानसभा का टिकट दिया गया है जिनका पार्टी की मजबूती में कभी कोई योगदान नहीं रहा है। उन्होंने कहा है कि संगठन की मजबूती के लिये जिन कार्यकताओं ने कड़ी मेहनत की उनके टिकट के दावे को नजर अंदाज कर दिया गया।

यह भी पढ़ेंः- Bihar Elections:  "टिकट लिए बिना नहीं जाएंगे...",  नीतीश कुमार के आवास के बाहर JDU MLA गोपाल मंडल का धरना, टिकट के लिए अड़े

जदयू सांसद ने कहा कि उनका पत्र लिखने का उद्देश्य कोई राजनीतिक विरोध नहीं है, बल्कि संगठन को होने वाले नुक्सान से बचाने के लिये पार्टी नेतृत्व को आगाह करना है। उन्होंने कहा कि वह लंबे अरसे से पार्टी के मजबूत सिपाही रहे हैं और लगातार मुख्यमंत्री कुमार के मार्गदर्शन में काम कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा चुनाव के लिये टिकट बंटवारे में उनसे सलाह मशविरा नहीं किये जाने से आहत होकर लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने की पेशकश मुख्यमंत्री से की है। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static