बिहार में मायावती को बड़ा झटका, प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने पार्टी छोड़ी, निजी कारणों का दिया हवाला

Friday, Nov 28, 2025-10:44 AM (IST)

BSP Bihar State President Resigned: बिहार बहुजन समाज पार्टी (BSP) के प्रभारी अनिल कुमार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के बाद बसपा के बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इसके पीछे निजी कारणों का हवाला दिया है।

अनिल कुमार ने अपने त्यागपत्र में पार्टी की अध्यक्ष मायावती को संबोधित करते हुए लिखा कि वह वर्तमान में अपरिहार्य निजी कारणों के चलते पार्टी के कार्यों में अपना पूरा समय और योगदान देने में असमर्थ हैं। इसी वजह से वे स्वेच्छा से बिहार प्रदेश प्रभारी पद के साथ-साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मिले स्नेह, सहयोग और मार्गदर्शन के लिए पाटर्ी नेतृत्व का आभार जताया है।      

पार्टी की ओर से अभी इस इस्तीफे पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में बसपा नेतृत्व बिहार में नए प्रदेश प्रभारी की नियुक्ति को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static