JDU के नरेंद्र नारायण बने बिहार विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, आलमनगर से लगातार 8वीं बार जीते हैं चुनाव

Monday, Nov 24, 2025-06:44 PM (IST)

Bihar Politics: बिहार की राजनीति से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जदयू विधायक नरेंद्र नारायण (Narendra Narayan) को बिहार विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उन्हें प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ दिलाई है। अब नरेंद्र नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे।

8वीं चुनाव जीते हैं नरेंद्र नारायण
नरेंद्र नारायण आलमनगर से लगातार 8वीं चुनाव जीते हैं। नरेंद्र नारायण यादव ने वीआईपी के नबीन कुमार को 55 हजार 465 वोटों से हराया। नरेंद्र नारायण यादव को 1 लाख 38 हजार 401 वोट मिले। जबकि जन सुराज के सुबोध कुमार सुमन 8934 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।

PunjabKesari

बता दें कि नरेंद्र नारायण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेताओं में से एक हैं। वे बिहार सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 1955 में वो पहली बार आलमनगर सीट से विधायक चुने गए। इसके बाद से वो लगातार यहां से जीतते रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static