"रोजगार मतलब नीतीश सरकार", चुनावी मोड में JDU, डिजिटल मोड में करेगी अपना चुनाव प्रचार

3/14/2024 1:05:26 PM

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) चुनावी मोड में उतर चुकी है। जदयू अब डिजिटल मोड में अपना चुनाव प्रचार करेंगी। दरअसल, एक दर्जन से अधिक एलईडी वैन तैयार कराई जा रही हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ स्लोगन भी लिखा गया है।

" पूरा बिहार हमारा परिवार"...."
रोजगार मतलब नीतीश सरकार"
"बहन बेटियों के सपना साकार धन्यवाद नीतीश सरकार"

PunjabKesari

वहीं, एलईडी वैन के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की जाएगी। गौरतलब हो कि इसके पहले भी जदयू के कई बैठकों में सीएम के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करने का पार्टी नेताओं को निर्देश दिया गया। वहीं अब डिजिटल तरीके से मुख्यमंत्री नीतीश के द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की जाएगी। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब ज्यादा समय नहीं रहा है।  राज्य में तकरीबन सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने चुनावी समर में ताल ठोकने के लिए कमर कस ली है। सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवार की भी घोषणा भी कर रही हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Recommended News

Related News

static