Bihar Election 2025: चुनाव से पहले जन सुराज को लगा बड़ा झटका, इस सीट के उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, जानें क्या है वजह?
Tuesday, Oct 21, 2025-05:19 PM (IST)
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले जनसुराज पार्टी (Jansuraj) को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, गोपालगंज विधानसभा सीट से पार्टी के प्रत्याशी डॉ. शशि शेखर सिन्हा ने अपना नामांकन वापस (Dr. Shashi Shekhar Withdrew His Nomination) ले लिया है।
सामने आई ये वजह।। Bihar Election 2025
बताया जा रहा है कि डॉ शशि शेखर सिन्हा ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नामांकन वापस लिया है। वहीं, नामांकन वापस लेने के बाद उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार सुभाष सिंह का समर्थन किया। हालांकि, डॉ शशि शेखर सिन्हा ने पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं की वजह से नामांकन वापस लेने की बात कही है। वहीं, इससे पहले रविवार को जन सुराज के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. अमित कुमार पासवान, मानस भूमि विद्यालय सीनियर सेकेंडरी स्कूल की निदेशक और पूर्व जिला पार्षद अनिता कुमारी और जन सुराज के संस्थापक सदस्य कर्मवीर कुशवाहा आज अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे।
क्या बोले प्रशांत किशोर? ।। Bihar Election 2025
इधर, प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, "पिछले कुछ वर्षों में, भाजपा ने सरकार बनाने की छवि बना ली है, चाहे चुनाव कोई भी जीते। अब, उन्होंने बिहार में एक नया अभियान शुरू किया है... चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है, और अगर किसी को सबसे ज़्यादा ख़तरा महसूस हो रहा है, तो वह NDA की भाजपा है... वे जनता को डराने के लिए महागठबंधन का इस्तेमाल कर रहे हैं, कह रहे हैं, 'हमें वोट दें, वरना लालू का जंगल राज वापस आ जाएगा'... पिछले चार-पांच दिनों में, नामांकन दाखिल करने वाले तीन घोषित जन सुराज उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मजबूर किया गया।"

