Bihar Assembly Election 2025: 18 जिलों की 121 सीटों पर आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू, राजनीतिक तापमान चढ़ा
Friday, Oct 10, 2025-09:55 AM (IST)

Bihar Election 2025 News: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया अब अंतिम दौर में पहुंच गई है। सभी राजनीतिक दल अपने प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। इस बार राज्य में दो चरणों में मतदान (Two-phase voting in Bihar) होना है — पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को। वहीं 14 नवंबर को नतीजों की घोषणा की जाएगी।
पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग
पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों (121 Assembly seats in Bihar) पर मतदान होगा। इन जिलों में गोपालगंज, सीवान, सारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं।
इनमें कई politically sensitive constituencies हैं, जहाँ नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर है। प्रशासन ने मतदान केंद्रों की तैयारियां तेज कर दी हैं और security arrangements को लेकर कवायद जारी है।
किन सीटों पर रहेगा मुकाबला दिलचस्प?
पहले चरण में कुछ हॉट सीटें हैं जो पूरे प्रदेश की सियासत की दिशा तय कर सकती हैं — इनमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, बेगूसराय, खगड़िया, नालंदा और पटना साहिब (Hot Seats in Bihar Election) प्रमुख हैं।
आरक्षित सीटों में सिंहेश्वर (SC), सोनबरसा (SC), बखरी (SC), राजगीर (SC), फुलवारी (SC), मसौढ़ी (SC) और अगिआंव (SC) जैसी सीटें भी शामिल हैं। इन सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच सीधा संघर्ष देखने को मिल सकता है।
पार्टियों की रणनीति और उम्मीदवारों की तैयारी
नामांकन की अंतिम तिथि से पहले प्रमुख राजनीतिक दल — JDU, RJD, BJP, Congress और LJP (Political parties in Bihar) — अपने उम्मीदवारों की सूची लगभग तैयार कर चुके हैं। कई सीटों पर rebel candidates के उतरने से मुकाबला त्रिकोणीय या बहुकोणीय होने की संभावना है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पहला चरण पूरे राज्य की electoral momentum तय करेगा, और इसी आधार पर दूसरे चरण की हवा बनेगी।
सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां पूरी
चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए सभी जिलों में polling stations की समीक्षा कर ली है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों की तैनाती और मतदान कर्मियों के प्रशिक्षण का कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।