बिहार चुनाव के बीच बड़ी वारदात, जन सुराज के समर्थक बाहुबली दुलारचंद की हत्या, अनंत सिंह के समर्थकों पर आरोप

Thursday, Oct 30, 2025-06:04 PM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election 2025) के बीच गुरुवार शाम मोकामा (Mokama) विधानसभा क्षेत्र में जनसुराज पार्टी (Jan Suraj) के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया। इस हमले में जाने-माने बाहुबली दुलारचंद यादव (Dularchand Yadav Murdered) की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि कई अन्य समर्थक घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है।

जानकारी के अनुसार, घटना घोसवरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई। बताया जाता है कि पीयूष प्रियदर्शी अपने समर्थकों के साथ प्रचार अभियान (Election Campaign) से लौट रहे थे। इसी दौरान उनका काफिला पूर्व विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) के वाहन के पीछे चल रहा था। वहीं कुछ दूरी पर अचानक अनंत सिंह के समर्थकों ने गाड़ियों से उतरकर लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते गोलियां चलने लगीं और अफरा-तफरी मच गई। 

अनंत सिंह के समर्थकों पर हत्या का आरोप
जनसुराज कार्यकर्ताओं का आरोप है कि अनंत सिंह के समर्थक पहले से घात लगाए बैठे थे और जैसे ही काफिला पहुंचा, उन्होंने हमला कर दिया। कई गाड़ियों के शीशे टूट गए और मौके पर भगदड़ मच गई। घटना की सूचना मिलते ही घोसवरी, मोकामा थाना और पटना जिला पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी (पूर्वी पटना) ने बताया कि पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने मौके से कई खाली कारतूस बरामद किए हैं और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static