IndiGo Flights Update: बिहार से इंडिगो की 25 फ्लाइटें रद्द, एयरपोर्ट पर अफरातफरी; दूसरी एयरलाइंस ने कई गुना बढ़ाया किराया

Saturday, Dec 06, 2025-10:39 AM (IST)

IndiGo Flights Update: बड़े ऑपरेशनल संकट का सामना कर रही देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo latest update) की उड़ानों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। पटना एयरपोर्ट पर (Patna Airport Update) सबसे गंभीर हालात हैं, जहां केवल 36 घंटे के भीतर इंडिगो की 25 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जिससे करीब 3,000 यात्रियों को एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा। 

पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर सबसे ज्यादा असर, 29 में से 25 उड़ानें रद्द 

शुक्रवार को पटना एयरपोर्ट पर स्थिति बेहद गंभीर रही। यहां निर्धारित 29 उड़ानों में से 25 उड़ानें कैंसिल करनी पड़ीं। 

कौन-कौन सी फ्लाइटें रद्द हुईं? 

  • दिल्ली की 8 उड़ानें
  • कोलकाता की 4 उड़ानें
  • मुंबई की 3 उड़ानें
  • हैदराबाद की 2 उड़ानें
  • बेंगलुरु की 4 उड़ानें
  • अहमदाबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ की एक-एक उड़ान

केवल दो सेक्टर की एक-एक फ्लाइट ही ऑपरेट हो सकी-

  • दिल्ली–लखनऊ–पटना–रांची
  • हैदराबाद–पटना

दूसरी एयरलाइंस ने किराया कई गुना बढ़ाया 

इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का फायदा दूसरी एयरलाइंस ने तुरंत उठाया। कई रूट्स पर किराया 2 से 4 गुना तक बढ़ गया।

नए बढ़े हुए किराए (One-Way)

  • पटना–दिल्ली: ₹40,000 तक
  • पटना–मुंबई: ₹90,000 तक
  • दरभंगा–दिल्ली: ₹61,266
  • दरभंगा–मुंबई: ₹66,783 

एयरपोर्ट पर अफरातफरी

एयरपोर्ट पर यात्रियों को सही जानकारी तक नहीं मिल पा रही, जिससे यात्रियों को 12–12 घंटे इंतज़ार करना पड़ रहा है। स्थिति लगातार बिगड़ती दिख रही है और यात्रियों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static