बिहार में रिश्तों का कत्ल: आपसी विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को पीट-पीटकर मार डाला, आरोपी गिरफ्तार

Sunday, Jul 28, 2024-01:03 PM (IST)

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले में रिश्‍तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है, जहां पर शनिवार को एक व्यक्ति ने आपसी विवाद में अपने बड़े भाई की पीट-पीट कर हत्या कर दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

अस्पताल में मौत
जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के कच्छवां थानाक्षेत्र के कैथी गांव की है। मृतक की पहचान कच्छवां कैथी गांव निवासी राजेश राम  (35) के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि कछवां वार्ड 09 निवासी अनिल राम का उसके बड़े भाई राजेश राम के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद अनिल ने राजेश पर ईंट पत्थर से हमला कर दिया, जिससे राजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल राजेश को परिजनों ने नासरीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इसी बीच इलाज के दौरान राजेश राम की मौत हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित भाई अनिल राम को झाखड़ बीघा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static