Prashant Kishor: "जेल में जाना स्वीकार", प्रशांत किशोर बोले- बेल भी नहीं लेंगे, अनशन भी नहीं तोड़ेंगे

Monday, Jan 06, 2025-04:59 PM (IST)

Prashant Kishor News: जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर को आज गिरफ्तार करने के बाद पटना सिविल कोर्ट से ले जाया गया। कोर्ट से उन्हें सशर्त जमानत दी थी जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया। जमानत मिलने के बाद प्रशांत किशोर ने बेल बांड भरने से इनकार किया था। इसके बाद प्रशांत किशोर जेल भेज दिए गए हैं। 

"मैं कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहा था..."
जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "...पुलिस मुझे गांधी मैदान से AIIMS लेकर गई। वहां तक पुलिस का व्यवहार मेरे साथ एकदम ठीक था। सुबह 5 बजे से 11 बजे तक पुलिस मुझे एंबुलेंस में बैठाकर कर अलग-अलग जगहों पर घुमाती रही और किसी ने नहीं बताया कि मुझे कहां लेकर जा रहे हैं। 5 घंटे के बाद मुझे पुलिस फतुहा के समुदायिक केंद्र में लेकर गई। वहां पर डॉक्टरों से वे मेरा परीक्षण कराकर सर्टिफिकेट लेना चाहते थे। मैंने डॉक्टरों को बताया कि मैं इसके लिए इजाजत नहीं दे रहा हूं। मैं कोई गैरकानूनी काम नहीं कर रहा था...पुलिस ने कोशिश की वहां के डॉक्टर इनको सर्टिफिकेट दे दें लेकिन वहां के डॉक्टरों का मैं धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने गैरकानूनी सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया... उसके बाद मुझे कोर्ट में लाया गया, कोर्ट से मुझे बेल मिली है लेकिन उस बेल में लिखा है कि मैं फिर से ऐसा नहीं करूंगा... मैंने बेल को अस्वीकार कर दिया है मैंने जेल जाना स्वीकार किया है।" 

"जेल में ही चलेगा अनशन"
प्रशांत किशोर ने पटना सिविल कोर्ट परिसर में कहा कि वो बेल भी नहीं लेंगे और अनशन भी नहीं तोड़ेंगे। जेल में ही अनशन चलेगा। वहीं प्रशांत किशोर के वकील वाई.वी. गिरि ने बताया, "कोर्ट ने 25,000 के मुचलके पर बेल दी थी। कुछ शर्तें भी लगाई हैं कि इस प्रकार का अपराध दोबारा नहीं करेंगे। दोबारा अनशन पर नहीं बैठेंगे। प्रशांत किशोर ने कहा है कि मैं जेल में रहना पसंद करूंगा लेकिन इस बात को नहीं मानूंगा। उन्होंने कहा है कि मैं जेल में भी अनशन करूंगा। वे जेल जाने को तैयार हो गए हैं।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static