"मैं 40 का हो गया, शादी नहीं हुई...इसलिए बच्ची को हवस का शिकार बनाया", रेप के बाद हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
Monday, Dec 15, 2025-02:40 PM (IST)
Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले में 12 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 40 साल का हो गया हूं लेकिन अभी तक शादी नहीं हुई। इस लिए बच्ची को हवस का शिकार बनाया।
घटना के 3 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार
दरअसल, यह वारदात नासरीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आई थी। आरोपी की पहचान उसी गांव के ही रहने वाले उपेंद्र राम (40) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद रविवार को आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के चेहरे पर नाखून से नोंचने के निशान थे, जिसके आधार पर पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की। लेकिन आरोपी बार-बार अपने बयान बदलता रहा, जिससे पुलिस का शक और गहरा हो गया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर तलाशी ली तो वहां से बच्ची के खून से सने कपड़े बरामद हुए।
'40 साल होने के बावजूद कहीं शादी नहीं हो...'
फिर पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि मेरी उम्र 40 साल होने के बावजूद कहीं शादी नहीं हो रही थी। इसके कारण काफी दिनों से मेरी बच्ची पर नजर थी और आखिरकार बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। हत्या को लेकर उसने कहा कि मैंने बच्ची की हत्या इसलिए की ताकि वो घर जाकर सबको मेरा नाम न बता दे और मैं पकड़ा न जाऊं।'
बता दें कि गुरुवार शाम को बच्ची का शव मिला था। परिजनों के मुताबिक, बच्ची रोज की तरह शाम 5 बजे कोचिंग के लिए गई थी। पढ़ाई खत्म होने के बाद वह अपने छोटे भाई को लेने उसकी कोचिंग की ओर जा रही थी। इसी दौरान किसी ने उसे उठाकर रेप के बाद मार डाला। कुछ देर बाद गांव वालों ने नाले के पास बच्ची का बेसुध शरीर देखा और परिजनों को सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो बच्ची की मौत हो चुकी थी। बच्ची के कपड़े फटे हुए थे। शरीर पर नाखूनों से नोंचने के निशान थे। प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। गले पर निशान थे और पास में स्कूल बैग, किताबें और चप्पल बिखरी मिलीं थी। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था।

