Sasaram News: चिराग पासवान की पार्टी का बड़ा नेता गिरफ्तार, नाबालिग के किडनैपिंग-रेप केस में

Saturday, Dec 06, 2025-07:20 AM (IST)

Sasaram News: सासाराम में शुक्रवार को बड़ा मामला सामने आया है, जहां करुप पंचायत के मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष और लोजपा (रामविलास) के रोहतास जिला अध्यक्ष कमलेश राय को एक नाबालिग लड़की के अपहरण व यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कोचिंग सेंटर जाती छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोपों से घिरा हुआ है।

पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर, मेडिकल जांच के बाद आरोपी पर एक्शन

एसडीपीओ सासाराम-2 कुमार वैभव के अनुसार, शुक्रवार को सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच कराई गई, जिसके बाद पॉक्सो अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। लड़की की मां ने 11 नवंबर को मामला दर्ज कराया था कि 5 नवंबर को उसकी नाबालिग बेटी कोचिंग के लिए घर से निकली, लेकिन वापस नहीं लौटी।

परिवार ने की खोजबीन, गायब होने पर मां ने जताई गड़बड़ी की आशंका

काफी खोजबीन के बाद भी लड़की का कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद मां ने एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें करुप पंचायत के मुखिया कमलेश राय को मुख्य आरोपी बताया गया। शिकायत के मुताबिक, आरोपी ने पहले भी 11 सितंबर को छात्रा को बहला-फुसलाकर तीन दिनों तक सासाराम में रखा था, जो अब गंभीर सवाल खड़े करता है।

घर लौटने पर लड़की ने बताई पूरी कहानी, मोबाइल से मिला बड़ा सुराग

लड़की के मिलने के बाद घर लौटकर उसने बताया कि वह आरोपी के कहने पर गई थी। छात्रा के पास मिले मोबाइल फोन में कमलेश राय के नाम से रजिस्टर्ड सिम कार्ड बरामद हुआ, जिससे पुलिस को मामले को लेकर और ठोस सबूत मिले। एफआईआर में अवैध यौन संबंध और आर्थिक शोषण करने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप भी जोड़े गए हैं।

मजिस्ट्रेट के सामने बयान के बाद गिरफ्तारी, आगे की जांच जारी

एसडीपीओ ने बताया कि पहले मामला नाबालिग के अपहरण तक सीमित था। लेकिन लड़की के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी। शुक्रवार को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने और मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने कमलेश राय को उसके पैतृक गांव भैंसही कला से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच जारी है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static