Patna News: रिसेप्शन पार्टी में हर्ष फायरिंग, 6 साल के बच्चे को लगी गोली; आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
Friday, Nov 28, 2025-12:45 PM (IST)
Patna News: बिहार के पटना से फायरिंग की वारदात सामने आई है। दरअसल यहां हर्ष फायरिंग में 6 साल के बच्चे को गोली लग गई।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के मुन्ना चक इलाके का है। बताया जा रहा है कि पटना में शादी की रिसेप्शन पार्टी चल रही थी। इस दौरान वहां किसी ने हर्ष फायरिंग कर दी जिससे बच्चे को गोली लग गई। आनन-फानन में इलाज के लिए बच्चे को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया।
इधर सूचना मिलते ही चित्रगुप्त नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।

