‘महागठबंधन'' से अलग होने वाले थे मुकेश सहनी, लेकिन राहुल के एक फोन ने सुलझा दिया पूरा मामला; क्या पूरी होगी VIP प्रमुख की डिमांड

Friday, Oct 17, 2025-12:51 PM (IST)

Mahagathbandhan Bihar Seat Sharing 2025: सीट बंटवारे को लेकर कई दिन की बातचीत के बाद मुकेश सहनी (Mukesh Sahni) की अगुवाई वाली विकासशील इंसान पार्टी (VIP ) गुरूवार को ‘महागठबंधन' से (Mahagathbandhan Seat Sharing ) लगभग अलग हो गई थी, लेकिन शीर्ष नेताओं के हस्तक्षेप के बाद उसे रोक लिया गया। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि सहनी ‘महागठबंधन' में उचित स्थान न दिए जाने से नाराज थे और उन्होंने लगभग नाता तोड़ लिया था। उन्होंने बताया कि पिछले दो दिन में वीआईपी (VIP ) और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बीच कोई बातचीत नहीं हुई है। सूत्रों ने बताया कि सहनी ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी लेनिनवादी) लिबरेशन के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से संपर्क किया। भट्टाचार्य ने इसके बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से इस मुद्दे पर संपर्क किया और इस बात पर जोर दिया कि वीआईपी को समायोजित किया जाना चाहिए।

सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी ने इस मामले पर राजद के शीर्ष नेतृत्व से चर्चा की और सहनी से भी बात की। इस हस्तक्षेप के बाद वीआईपी प्रमुख ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर ‘महागठबंधन' में बने रहने की प्रतिबद्धता जताई। पत्र में वीआईपी प्रमुख ने कहा कि उन्हें निश्चित संख्या में सीट दिए जाने का आश्वासन दिया गया था, जो पूरा नहीं किया गया। सूत्र के मुताबिक, उन्होंने कहा कि संख्या मायने नहीं रखती, क्योंकि वे विचारधारा के कारण गठबंधन का हिस्सा हैं और सांप्रदायिक तथा विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। सहनी बिहार में निषाद समुदाय के नेता हैं, जो राज्य की आबादी का लगभग 2.5 प्रतिशत है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static