"प्रशांत किशोर को पता है कि वह चुनाव नहीं जीतेंगे, इसलिए मैदान से हटे", गिरिराज सिंह का तीखा हमला- जन सुराज RJD की ‘B टीम''

Thursday, Oct 16, 2025-12:02 PM (IST)

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने बुधवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) के बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) नहीं लड़ने के फैसले को लेकर उन पर निशाना साधा और दावा किया कि किशोर को पता है कि वह चुनाव नहीं जीत पाएंगे।

जन सुराज राजद की ‘बी टीम'- Giriraj Singh
गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने कहा, “प्रशांत किशोर का यह कहना कि अगर जन सुराज पार्टी को 150 से कम सीटें मिलती हैं तो यह हार मानी जाएगी, ‘मुंगेरीलाल के हसीन सपने' जैसा है।” गिरिराज सिंह ने आरोप लगाया, “किशोर को समझ में आ गया कि वह चुनाव नहीं जीतेंगे, इसलिए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा कर दी। उन्होंने जन सुराज पार्टी बनाने में जो निवेश किया था, वह वापस निकाल लिया है। उनकी पार्टी सिर्फ ‘वोट काटने वाली पार्टी' है, जन सुराज वास्तव में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ‘बी टीम' है।”

243 में से 225 सीटें जीतेगा NDA- Giriraj Singh
गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने दावा किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 243 में से 225 सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राजग सरकार ने बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत काम किया है। जनता ने सरकार का काम देखा है। इस बार राजग अपने सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए कम से कम 225 सीटें जीतेगा।” गौरतलब है कि 2010 के विधानसभा चुनाव में भाजपा-जद (यू) गठबंधन ने 210 सीटें जीती थीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static