बिहार में राबड़ी देवी का बंगला विवाद गरमाया! RJD ने सरकार को दे दिया अल्टीमेटम, लेकिन 2015 में लालू ने अपने विधायकों से खुद कही थी ये बात

Thursday, Nov 27, 2025-04:43 PM (IST)

Rabri Devi Bungalow Row: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी (Rabri Devi ) देवी को भवन निर्माण विभाग ने नया सरकारी आवास आवंटित किया। विभाग के आदेश के अनुसार, राबड़ी देवी को अब हार्डिंग रोड स्थित केंद्रीय पूल आवास संख्या-39 में किया गया है। यह आवास उन्हें नेता प्रतिपक्ष के कोटे के तहत दिया गया है, जबकि अभी तक 10 सर्कुलर रोड पूर्व मुख्यमंत्री कोटे का आवास उनके नाम से आवंटित था। लेकिन इसके बाद बिहार की सियासी जमीन गर्म हो उठी है, क्योंकि RJD ने साफ कर दिया है कि वे 10 सर्कुलर रोड वाले पुराने सरकारी बंगले से हटने वाले नहीं हैं। लेकिन एक ऐसा भी समय था, जब यही लालू यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चार महीने तक चपरासी क्वार्टर में रहे।

दरअसल, 2015 में लालू यादव ने अपने विधायकों से कहा था कि आवास के लिए मारामारी ठीक नहीं। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुए कहा था कि पहले कार्यकाल में वो 4 महीने चपरासी क्वार्टर में रहे। बता दें कि लालू यादव मुख्यमंत्री बनने के बाद भी चार महीने तक अपने पूरे परिवार के साथ चपरासी क्वार्टर में रहे। यह क्वार्टर भी उनका नहीं था। बता दें कि नीतीश सरकार ने बिहार विधान परिषद में विपक्ष की नेता राबड़ी देवी को एक नया सरकारी घर दिया है, लेकिन यह 10 सर्कुलर रोड वाले बंगले जितना बड़ा नहीं है। RJD नेताओं का कहना है कि यह पूरे परिवार के लिए काफी नहीं है, जिसमें नौ बच्चे और RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव शामिल हैं। 39 हार्डिंग रोड वाला बंगला मंत्रियों के घरों में दूसरा सबसे बड़ा माना जाता है।

फिर भी, जानकारों का कहना है कि यह उस बहुत बड़े 10 सर्कुलर रोड वाले बंगले के बराबर नहीं है जिसमें परिवार अभी रह रहा है। खास बात यह है कि राबड़ी देवी का अभी का घर मुख्यमंत्री के घर के ठीक सामने है, जबकि नया बंगला 1.6 km दूर है, जो एक तरह से दूरी दिखाता है। हार्डिंग रोड वाले घर में पहले कई नेता रह चुके हैं, जिनमें पूर्व मंत्री रामसूरत राय, समीम अख्तर, विनोद नारायण झा और चंद्रमोहन राय शामिल हैं।

पहले रहने वालों का कहना है कि बंगला एक आम परिवार के लिए काफी है, लेकिन अगर राबड़ी देवी अपने पूरे परिवार को रखना चाहें तो यह छोटा पड़ सकता है, जिससे उन्हें दूसरे इंतज़ाम करने पड़ सकते हैं। नए दिए गए घर में दो मंजिला इमारत है, जिसमें छह बड़े बेडरूम (हर मंज़िल पर तीन), एक ड्राइंग रूम, डाइनिंग एरिया, एक बड़ा हॉल, खास ऑफिस स्पेस, अलग स्टाफ क्वार्टर, सर्वेंट एरिया और सिक्योरिटी गार्ड रूम हैं। कैंपस में एक बड़ा गार्डन भी है, जिसमें नीम, पीपल, अमलतास, अशोक, आम, जामुन, गुलमोहर और ओलियंडर जैसे कई तरह के पेड़ और गुलाब, गेंदा, डहलिया, हरसिंगार, चमेली और मोगरा जैसे फूल वाले पौधे हैं। एक किचन गार्डन सेटअप भी उपलब्ध है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static